दुर्ग जिला अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का भव्य शुभारंभ
दुर्ग // दिनांक 29 अगस्त 2025 – आज जिला चिकित्सालय दुर्ग में शिशु संरक्षण माह (एस.एस.एम.) का जिला स्तरीय शुभारंभ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला स्वास्थ्य विभाग की सभापति सुश्री प्रिया साहू ने एक शिशु को विटामिन एवं आयरन की सिरप पिलाकर की।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों ने भी बच्चों को विटामिन एवं आयरन सिरप पिलाकर इस अभियान को गति दी।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या श्रीवास्तव एवं डॉ. आर. के. मल्होत्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य श्री दिलीप ठाकुर ने भी इस जनहितैषी पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अधिकारियों ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत जिलेभर में बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उनकी शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विटामिन और आयरन सप्लीमेंटेशन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विटामिन एवं आयरन की खुराक अवश्य दिलवाएँ और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।
शिशु संरक्षण माह का यह शुभारंभ जिले में बाल स्वास्थ्य और कुपोषण उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।