रिसाली में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत हुआ हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन विधायक ललित चंद्राकर ने हरि झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ प्रारंभ किया ।

रिसाली नगर निगम के द्वारा स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए और हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को प्रारंभ किया यह दौड़ जोहार चौक से प्रारंभ होकर परशुराम चौक चौक पर समाप्त हुआ इस आयोजन में स्कूली बच्चे नगर नगर वासियों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने इस आयोजन को ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ अभियान का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि एक ऐसा अभियान है जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आगे श्री चंद्राकर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस से प्रारंभ हो गया है और 2 अक्तूबर तक मनाया जाएगा।

इसके अंतर्गत सेवा कार्य, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन जनसेवा को समर्पित है और यह पखवाड़ा उनके विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयुक्त मोनिका वर्मा सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू राजू राकेश जंघेल पूर्व शैलेंद्र शेंडे नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू पार्षद मनीष यादव धर्मेन्द्र भगत,सीमा साहू सविता धवंस शीला नारखड़े विधि यादव, माया यादव रमा साहू सरिता देवांगन गायत्री वर्मा प्रेमचंद साहू आसपुरन चौधरी अजीत चौधरी विकास कुलश्रेष्ठ शकुंतला दास संध्या वर्मा राजेश्वरी पसीने करुणा यादव अंचल यादव स्कूली बच्चे नगरवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?