दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम आमदी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है…..
नगरी / एक शराबी पिता ने अपने ही 3 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया । आरोपी पिता संजय मरकाम नशे में चूर होकर शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था , शराबी पिता ने परिजनों के साथ जमकर विवाद किया और आवेश में आकर कुल्हाड़ी से अपने ही 3 साल के बेटे पर वार कर दिया….परिजनों ने घायल बच्चे को तत्काल नरहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया….मामले में मासूम बच्चे को मौत की नींद सुलाने वाले बेरहम पिता को गिरफ्तार कर लिया है….दुगली थाना पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।