वीरांगना महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, डॉ. रमन सिंह हुए शामिल
राजनांदगांव। जिला आदिवासी गोंड महासभा द्वारा रामकृष्ण नगर स्थित गोंडवाना भवन में वीरांगना महारानी दुर्गावती की 461वीं बलिदान दिवस पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने वीरांगना दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूरे हाल में “महारानी दुर्गावती अमर रहें” के नारों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, गोंड महासभा अध्यक्ष एम.डी. ठाकुर, श्रम विभाग अध्यक्ष योगेश्वर दत्त मिश्रा, जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत समेत समाज के अनेक गणमान्यजन मंचासीन रहे।
अतिथियों का पारंपरिक गज-माला, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री ममता शिंदे के स्वागत गीत से हुई।जिला अध्यक्ष श्री गढ़े ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गोंडवाना भवन के सामने चौक का नाम वीर नारायण सिंह के नाम पर रखने की मांग रखी। इस दौरान ‘महारानी दुर्गावती सम्मान’ से मास्टर गूगल बॉय रुद्र शर्मा, मेधावी छात्र-छात्राएं, डॉ. विनीता ध्रुव, एम.डी. ठाकुर, पुष्पा यूके, राजेंद्र ठाकुर, वीना ध्रुव, रघु ठाकुर समेत कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में वीरांगना दुर्गावती के बलिदान को गोंडवाना और देश का गौरव बताते हुए बेटियों की शिक्षा पर विशेष ज़ोर देने की अपील की।कार्यक्रम में सुदर्शन सोरी, हर्ष सिंग, बीरबल ठाकुर, रामप्रसाद मंडावी, जी.के. ध्रुव, सुंदर सिंह, प्रहलाद, रामेश्वर, दिलीप ठाकुर समेत समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।