जामुल पुलिस की मुस्तैदी से नशे के गोरखधंधे का भंडाफोड़, होटल रूद्राक्ष से दो आरोपी पकड़े गए
जामुल, 19 मई 2025 —थाना जामुल पुलिस की सक्रियता से नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 18 मई को होटल, लॉज और ढाबों की चेकिंग के दौरान ग्राम कुरूद स्थित होटल रूद्राक्ष के कमरा नंबर 106 में ठहरे दो युवक पुलिस को देखकर सकपका गए और गोलमोल जवाब देने लगे।
संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उनके पास से 65 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र, दो मोबाइल फोन और एक टोयोटा कार बरामद की गई। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम वैभव सोनी (24 वर्ष) और शुभम सिंह (25 वर्ष) हैं, दोनों हाउसिंग बोर्ड, भिलाई निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने यह कबूल किया कि वे उक्त मादक पदार्थ को बेचने की नीयत से लाए थे।
आरोपियों को दिनांक 19 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, चन्द्रभान यादव, अतुल सिंह, महात्मा साहू और फराज खान का विशेष योगदान रहा।
प्रकरण विवरण:अप.क्र. 343/2025धारा: 8, 21(सी) NDPS Actजब्ती:65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र02 मोबाइल टोयोटा कार (ग्रे कलर)कुल अनुमानित कीमत: ₹8,00,000जामुल पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में नशा कारोबार पर कड़ा प्रहार है और समाज में कानून व्यवस्था की सुरक्षा के लिए एक मजबूत संदेश भी।