तेज़ रफ़्तार हाईवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग — अवैध रेत परिवहन पर फिर उठे सवाल

तेज़ रफ़्तार हाईवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग — अवैध रेत परिवहन पर फिर उठे सवाल

सरायपाली।रविवार शाम करीब 05:30 बजे सरायपाली से 10 किमी दूर ग्राम अन्तरला में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेत से भरा एक तेज़ रफ़्तार हाईवा विद्युत खंभे से बचते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हेल्पर बुरी तरह घायल हुआ जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा चालक नशे में था और गाड़ी काफी तेज़ रफ़्तार में दौड़ा रहा था। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन ड्राइवर रॉयल्टी पर्ची या अन्य वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर सका।

गंभीर लापरवाहीहादसे के बाद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुँची। बाद में पुलिस को 112 पर कॉल करने पर घायल को अस्पताल भेजा गया।

अवैध रेत परिवहन का खेल जारी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है।रोज़ाना सैकड़ों ट्रिप हाईवा व ट्रैक्टर रेत से भरे गाँव-शहर में सप्लाई कर रहे हैं।ओवरलोड वाहन, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हैं।बिना रॉयल्टी के रेत ढुलाई से शासन को रोज़ाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।🌑 खनन विभाग की चुप्पी फूलझर क्षेत्र में अब तक माइनिंग विभाग की कोई बड़ी कार्यवाही सामने नहीं आई है। ऐसे में तस्करों के हौसले बुलंद हैं और ओवरलोड गाड़ियां सड़क सुरक्षा व आमजन की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?