हनीमून बना खूनी साजिश, राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम पर सुपारी किलिंग का आरोप..
Sonam Raghuvanshi । इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी का मेघालय हनीमून अब एक दिल दहला देने वाली हत्या की गाथा बन गया है। 17 दिनों से लापता सोनम को 8 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वन-स्टॉप सेंटर में शिफ्ट किया गया। वहीं इस हत्याकांड की परतें अब एक के बाद एक खुल रही हैं।
राजा की लाश और सोनम की चुप्पी के बीच खुला कत्ल का राजराजा रघुवंशी की लाश 2 जून को शिलांग की एक खाई में मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि की। वहीं सोनम की रहस्यमयी गुमशुदगी ने मामले को और भी पेचीदा बना दिया था। लेकिन अब मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह के सनसनीखेज खुलासे ने देशभर को चौंका दिया है।
SIT जांच से खुला पर्दाफाश: सुपारी देकर कराई पति की हत्यापर्यटन मंत्री ने बताया कि SIT (विशेष जांच दल) की जांच में यह बात सामने आई है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा की हत्या के लिए तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को सुपारी दी थी। इन हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया जा चुका है।
गाजीपुर में मिली सोनम, भाई ने किया ढूंढ़ने का दावागाजीपुर के एक ढाबे पर सोनम को असहाय हालत में पाया गया। ढाबा संचालक साहिल यादव के अनुसार सोनम काफी डरी हुई थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बताया कि बहन का फोन आते ही वह भावुक हो गया और तुरंत पुलिस को उसकी लोकेशन की जानकारी दी।सोनम की कहानी में नया मोड़: बदमाशों पर लगाया आरोपसोनम का दावा है कि शिलांग में कुछ बदमाशों ने उनके गहने छीनने की कोशिश की, जिसमें पति राजा ने विरोध किया और उनकी हत्या कर दी गई।
लेकिन SIT की जांच इस कहानी को पूरी तरह झुठला रही है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही सुनियोजित तरीके से हत्या की साजिश रची थी।मध्य प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI जांच की सिफारिश की है। फिलहाल मेघालय पुलिस सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लेने के लिए रवाना हो चुकी है। पूरे देश की नजरें अब इस केस की अगली कड़ी पर टिकी हैं।