सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टीमरलगा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पल्सर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, एक स्कूटी सवार का पैर टूट गया है जिसे परिजन इलाज के लिए रायगढ़ ले गए हैं। हादसा Ertiga कार (क्रमांक CG 13 AY 0765) और पल्सर बाइक (क्रमांक CG 13 BD 0372) के बीच हुआ बताया जा रहा है। घटना में स्कूटी जलने की बात भी सामने आई है। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची सीटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।
