एनएच-63 पर भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर में लगी भीषण आग, चालक की जलकर दर्दनाक मौत
बीजापुर जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। गदामअली चौक, नयापार मींगाचल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर रायपुर पासिंग एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रेलर में भीषण आग लग गई।इस हादसे में ट्रेलर चालक पारस यादव की आग में झुलसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आग इतनी विकराल थी कि ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रेलर माल लोड कर हैदराबाद की ओर जा रहा था। यह दर्दनाक हादसा 6 जनवरी की रात को हुआ।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
