भीषण सड़क हादसा: टाटा पंच पेड़ से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर घायल

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही।जिले के खोंगसरा–गौरेला मुख्य मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में टाटा पंच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहन से बाहर निकालकर आमागोहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन निकटतम पुलिस चौकी की दूरी 22 किलोमीटर से अधिक होने के कारण पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी समय लगा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में त्वरित पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से गंभीर हादसों में समय पर सहायता मिलना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसी स्थान पर पूर्व में आरपीएफ के एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इसके बावजूद सड़क सुरक्षा के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और सड़क सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
