पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
पाटन, 19 सितंबर 2025थाना पाटन पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना ग्राम पंदर की है, जहाँ आरोपी पति होरीलाल वर्मा (30 वर्ष) ने घरेलू विवाद और पत्नी की कथित हरकतों से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार, 10 सितंबर को प्रीति वर्मा (35 वर्ष) की संदिग्ध मृत्यु पर पति ने घरवालों और रिश्तेदारों को बेहोश होकर गिरने की कहानी सुनाई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “अस्फिक्सिया (गला दबाना) व हत्या” सामने आने पर मामला हत्या में बदल गया।जाँच के दौरान आरोपी होरीलाल ने अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि प्रीति शराब पीकर अक्सर विवाद करती थी।
घटना वाले दिन भी झगड़े के दौरान उसने गुस्से में आकर पत्नी को जमीन पर गिराकर गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को खाट पर लिटाकर झूठ फैलाया कि पत्नी बेहोश होकर गिर गई है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लोकेश लहरी का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी:होरीलाल वर्मा, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम पंदर, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)।