अहिवारा में उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ, 56 ग्रामों को मिलेगी बड़ी सौगात

अहिवारा में उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ, 56 ग्रामों को मिलेगी बड़ी सौगात

दुर्ग। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने आज अहिवारा में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया। नगर पालिका परिषद अहिवारा के रैन बसेरा परिसर में फीता काटकर कार्यालय की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे और तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह उप पंजीयक कार्यालय अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों और राजस्व निरीक्षक मंडल अहिवारा एवं मुरमुंदा के अंतर्गत आने वाले कुल 56 गांवों को सुविधा प्रदान करेगा। अब इन क्षेत्रों की जमीन संबंधी रजिस्ट्री कार्य 10 अक्टूबर 2025 से अहिवारा में ही होंगे। पूर्व में इनकी रजिस्ट्री धमधा और भिलाई में होती थी। नए कार्यालय से लोगों के समय और संसाधनों की बचत होगी तथा पंजीयन प्रक्रिया सरल बनेगी।वित्त मंत्री चौधरी ने कही अहम बातेंकार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को धरातल पर उतार रही है।

उन्होंने प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा—धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल18 लाख प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाहउन्होंने बताया कि जमीन पंजीयन में नई पद्धति लागू की गई है। एक्ट में संशोधन कर सुगम ऐप, ई-स्टाम्प, पेपरलेस प्रोसेस और स्वतः नामांतरण की व्यवस्था की गई है। क्रेता-विक्रेता की उपस्थिति में पंजीयन सुनिश्चित किया जा रहा है। मंत्री ने अहिवारा में एक वर्ष के भीतर आदर्श पंजीयन कार्यालय तैयार करने का भरोसा दिलाया और नई प्रणाली का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का संबोधन स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने शुभारंभ पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

उन्होंने रजिस्ट्री की पुरानी और नई पद्धति की तुलना करते हुए इस सुधार का श्रेय वित्त मंत्री को दिया। साथ ही अहिवारा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की बात कही।सांसद-विधायक ने जताया आभारसांसद विजय बघेल ने वित्त मंत्री चौधरी के निर्णय और प्रशासनिक क्षमता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने इसे क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति बताया और केंद्रीय विद्यालय की मांग दोहराई।

प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति कलेक्टर अभिजीत सिंह ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस कार्यालय से 56 गांवों को सीधी सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा, उपाध्यक्ष अशोक बाफना, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, पूर्व अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, पार्षदगण, एसडीएम महेश राजपूत, जिला पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे, महंत लीलाधर साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।यह उद्घाटन कार्यक्रम न केवल प्रशासनिक सुविधा का विस्तार है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आम नागरिकों के लिए राहत और विकास का नया अध्याय है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?