पुलगांव मुक्तिधाम परिसर में 31.49 लाख की लागत से बने शेड एवं प्रतीक्षालय का लोकार्पण
दुर्ग, 21 सितम्बर।नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव मुक्तिधाम परिसर में आज 31.49 लाख रुपये की लागत से निर्मित शेड एवं प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार और सभापति श्याम शर्मा ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित सुविधाओं का शुभारंभ किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। मुक्तिधाम में बनाए गए शेड और प्रतीक्षालय से श्रद्धांजलि सभाओं में शामिल होने आने वाले नागरिकों को धूप, बारिश सहित विभिन्न मौसम की परिस्थितियों से राहत मिलेगी।
परिसर को रंगरोगन और सौंदर्यीकरण कर आकर्षक रूप भी प्रदान किया गया है।कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने मुक्तिधाम को सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल बताते हुए नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देने की बात कही।महापौर अलका बाघमार ने कहा कि निगम प्रशासन निरंतर नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। आने वाले समय में शहर के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी प्रकार के विकास कार्य होंगे।
सभापति श्याम शर्मा ने कहा कि यह निर्माण कार्य नागरिकों के प्रत्यक्ष उपयोग का है, जिससे सुविधा के साथ-साथ क्षेत्र की छवि और समग्र विकास में वृद्धि होगी।कार्यक्रम में आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, काशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, मनीष साहू, लीलाधर पाल, नीलेश अग्रवाल, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, संजय अग्रवाल, साजन जोसफ, पार्षद अश्वनी निषाद, ललित ढीमर, श्रीमती सविता साहू, पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, उपअभियंता पंकज साहू, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, मंडल अध्यक्ष महेंद्र लोढ़ा, जितेंद ताम्रकार ‘बाबू’, पिंटू चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।क्षेत्रवासियों ने इस निर्माण कार्य को सराहते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार की सुविधाओं से आमजन को वास्तविक लाभ मिलेगा और शहर का विकास स्तर निरंतर आगे बढ़ेगा।