सम्मान समारोह में शामिल होकर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात : गजेंद्र यादव

सम्मान समारोह में शामिल होकर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात : केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव

दुर्ग। कोसरिया यादव युवा समाज, मठपारा दुर्ग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होकर सामाजिक जनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि समाज की एकजुटता और आशीर्वाद ही जनसेवा की सबसे बड़ी शक्ति है।समारोह में उपस्थित जनों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्होंने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेकर अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक प्रगति में योगदान दें।उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज और प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएँ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभापति श्री श्याम शर्मा, पार्षद श्री नरेंद्र बंजारे, श्रीमती द्वारिका साहू, श्री गोविंद देवांगन, श्री कुलेश्वर साहू, श्री गुलाब वर्मा, श्री कमल देवांगन, मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश फेकर, श्री बंटी चौहान, श्री लोकेश यादव, श्री पुन्नाराम यादव, श्री नारायण यादव, श्री अरुण यादव, श्री ईश्वर यादव, श्री गणेशराम यादव, श्री सुरेश यादव, श्री पवन यादव, श्री दादू अहीर, डॉ. मनोज यादव, श्री सुखदेव यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम को सभी ने मिलकर ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना दिया, जिससे समाज में समरसता और सहयोग की नई ऊर्जा संचारित हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?