जामुल पुलिस की बड़ी सफलता : माँ-बेटे की चोरी गैंग बेनकाब, 5.50 लाख के जेवरात बरामद
दुर्ग। थाना जामुल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। गणेश नगर जामुल स्थित एक मकान से की गई चोरी में शामिल माँ-बेटे की जोड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने आरोपियों से कुल कीमती 5,50,000/- रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

प्रकरण इस प्रकार है :प्रार्थी सुदर्शन कुमार कुर्रे, निवासी गणेश नगर जामुल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त 2025 को परिवार सहित बलौदाबाजार जाने के बाद लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। अलमारी से करीब 1,50,000 रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही दीशु जगत एवं उसकी मां अनुराधा जगत को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया।
आरोपी ने चोरी के कुछ जेवर अपने पास रखे थे, जबकि कुछ को बेचकर आईफोन खरीदा और बाकी जेवर दंतेवाड़ा में गिरवी व बिक्री कर दिए थे। जामुल पुलिस ने टीम भेजकर दंतेवाड़ा से भी जेवर जब्त किया।
जप्त माल: सोने-चांदी के जेवरात कीमती 5,50,000 रुपये।आरोपी:
1. दीशु जगत (20 वर्ष)2. श्रीमती अनुराधा जगत (42 वर्ष), निवासी क्रांति मार्केट, खुर्सीपार, दुर्ग।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल भेजा गया है।इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरिथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी व चंदन सिंह का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक 686/25
धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस