ज्वेलरी शॉप चोरी कांड का पर्दाफाश, 4 लाख के जेवर और बाइक बरामद
दुर्ग। थाना नंदनी पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी दुकानों में चोरी करने वाले कुख्यात निगरानी बदमाश बादल सोनी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपए मूल्य के 3 किलो चांदी के जेवर, 2 मोटरसाइकिल और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।मुख्य आरोपी बादल सोनी पहले से ही निगरानी बदमाश है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने वारदात से पहले दुकानों की रेकी की, इसके बाद सीसीटीवी कैमरे डिस्कनेक्ट कर शटर तोड़कर चोरी की। घटनाओं के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज और ई-साक्ष्य ने अहम भूमिका निभाई।चोरी की घटनाएं –10-11 अगस्त की रात, ग्राम मेढेसरा स्थित माँ दुर्गा ज्वेलर्स से चोरी।16-17 अगस्त की रात, ग्राम कोड़िया स्थित भावना ज्वेलर्स से चोरी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देशन पर गठित विशेष टीम ने गहन पतासाजी कर आरोपियों को धरदबोचा।
गिरफ्तार आरोपी –1. बादल सोनी (32 वर्ष), केम्प-1 थाना छावनी2. सूरज कोसरे (22 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव3. नितिन झाड़े (22 वर्ष), तेलीटोला, जिला राजनांदगांव4. धनेश्वर साहू (28 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सुनसान देहात क्षेत्रों की दुकानों को निशाना बनाया। मामले में आगे की विवेचना नंदनी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।