भिलाई नगर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाईमेरठ से डिजिटल अरेस्ट ठगी का आरोपी गिरफ्तार
भिलाई, 14 अगस्त 2025 – थाना भिलाई नगर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देकर लाखों की ठगी करता था।
मामला 1 जुलाई 2025 का है, जब सेक्टर-7 भिलाई निवासी श्रीमती शोभा झा को अज्ञात नंबर से फोन कर खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया गया। ठग ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त बताकर जेल भेजने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को 5 दिन तक उनके घर में डिजिटल अरेस्ट रखा और डर के माहौल में मुथूट फाइनेंस में गहने गिरवी रखकर तथा पेंशन खाते से रकम इकट्ठा कर 12.50 लाख रुपये अपने बताए बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। रकम वापस करने का झांसा भी दिया गया।
तकनीकी जांच में पता चला कि ठगी के पीछे कॉल कन्वर्टर मशीन और आधुनिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था। पहले से गिरफ्तार आरोपी मोह. फैजल अहमद (फतेहपुर) से पूछताछ में उसके साथी सुहैल (अहमद नगर, मेरठ) का नाम सामने आया। साइबर टीम ने मेरठ पहुंचकर सुहैल को गिरफ्तार किया।आरोपी सुहैल, फैजल के साथ मिलकर लोकल सिम अरेंज कर कॉल कन्वर्टर मशीन के जरिए ठगी में इस्तेमाल होने वाले कॉल बेचता था। ठगी से प्राप्त रकम USDT के रूप में लेकर हवाला के जरिए भारतीय मुद्रा में बदलकर फायदा उठाता था।
मुख्य आरोपियों से उसका संपर्क माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एप के जरिए होता था।कार्रवाई में थाना सुपेला के सउनि संतोष मिश्रा, एसीसीयू के प्र.आर पंकज कुमार, आरक्षक जावेद हुसैन, जुगनु सिंह तथा थाना भिलाई नगर के आर. तोषण चंद्राकर की अहम भूमिका रही।गिरफ्तार आरोपी:सुहैल, निवासी अहमद नगर, मेरठ (उत्तर प्रदेश)