संयुक्त विदाई समारोह संपन्न – पंडरिया में बीआरसी भवन बना भावनात्मक क्षणों का साक्षी

संयुक्त विदाई समारोह संपन्न – पंडरिया में बीआरसी भवन बना भावनात्मक क्षणों का साक्षी

पंडरिया, 20 सितंबर 2025।बीआरसी भवन पंडरिया में आज एक भावनात्मक संयुक्त विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों के सहयोग और आदरणीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बीआरसीसी श्री अर्जुन चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।समारोह में पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. बनर्जी एवं सेवानिवृत्त श्री गढ़ेवाल सर को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना से हुई।

इसके बाद दीपक ठाकुर, अर्जुन चंद्रवंशी एवं उपस्थित शैक्षिक समन्वयकों ने पुष्पगुच्छ व गुलाल से अतिथियों का स्वागत कर सम्मान किया।उद्बोधन सत्र में सभी शैक्षिक समन्वयकों, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी ने अपने अनुभव और विचार साझा किए। इस दौरान श्री जी.पी. बनर्जी ने भी अपने कार्यकाल की स्मृतियों को सहज और प्रेरणादायक अंदाज में प्रस्तुत किया। अंत में दोनों शिक्षाविदों को श्रीफल, साल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह का समापन सामूहिक ग्रुप फोटो के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री रामानुज ठाकुर, श्री रघुनंदन गुप्ता, श्री ईश्वर तिवारी, श्री राजेंद्र खांडे, श्री भागीरथी चंद्राकर, श्री जनक तिलगाम, श्री काशीराम गोयल सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?