कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही – जंगल से पकड़ा गया हत्या का आरोपी
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.), श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी (रा.पु.से.) के निर्देशन पर थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने हत्या के आरोपी को मलैदा जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 08.09.2025 की शाम लगभग 06:30 बजे ग्राम बैगापारा भेंड्रानवागांव निवासी रामचरण बैगा उम्र 47 वर्ष ने अपने ही गांव के शत्रुहन बैगा उम्र 42 वर्ष को गांव से बाहर जाने की धमकी दी और जान से मारने की नीयत से हाथ, मुक्का एवं लात से हमला कर दिया। हमले से शत्रुहन बैगा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना पर थाना सिंघनपुरी जंगल में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया।
मर्ग जांच में आरोपी रामचरण बैगा द्वारा हत्या किया जाना पाए जाने से थाना सिंघनपुरी जंगल में अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 103(1) भा.दं.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपी फरार होकर के.सी.जी. जिले के मलैदा जंगल में छुपा हुआ था। थाना सिंघनपुरी जंगल की टीम ने साइबर सेल कबीरधाम की तकनीकी मदद से आरोपी का पता तलाश कर दिनांक 12.09.2025 को मलैदा जंगल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना सिंघनपुरी जंगल से निरीक्षक अरविन्द साहू, सउनि नबोर एक्का, प्रआर पेखेन्द्र जांगड़े, आरक्षक महेश कुमार डांडे, अकीब खान, मनोज शर्मा, युगल किशोर वर्मा, रामजी पटेल, विश्वनाथ मंडावी तथा साइबर सेल कबीरधाम से सउनि चन्द्रकांत तिवारी एवं आरक्षक आकाश राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।