कवर्धा में हैवानियत : आदिवासी युवती से कार में गैंगरेप, अस्पताल में हंगामे के बाद FIR दर्ज

कवर्धा में हैवानियत : आदिवासी युवती से कार में गैंगरेप, अस्पताल में हंगामे के बाद FIR दर्ज

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक आदिवासी युवती को तीन युवकों ने कार में बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना महिला थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र शोरूम के पास की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने साथी के घर पर ठहरी हुई थी, जहां विवाद के बाद वह अकेली बाहर निकल आई। कुछ देर बाद साथी भी पहुंचा और तभी युवक के परिचित कार से वहां पहुंचे।

पीड़िता और उसका साथी कार में सवार होकर उनके साथ चले गए। इसी दौरान कार में मौजूद युवकों ने युवती को हवस का शिकार बनाया और बाद में उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया।हिम्मत जुटाकर युवती ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए।

यहां एएसपी की गाड़ी को घेरकर जमकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा भी किया गया।यह जघन्य घटना न सिर्फ समाज को झकझोरने वाली है बल्कि प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?