केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा: पत्थर गिरने से दो की मौत, चार घायल

केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा: बोल्डर गिरने से दो की मौत, चार घायल

रुद्रप्रयाग जिले में काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से गिरा विशाल पत्थर मैक्स वाहन चपेट में आया, चालक की मौके पर मौत, एक यात्री ने अस्पताल में तोड़ा दमकेदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का वाहन रुद्रप्रयाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काकड़ागाड़ के पास अचानक पहाड़ी से गिरे बोल्डर ने मैक्स वाहन को चपेट में ले लिया, जिससे चालक की मौके पर और एक यात्री की अस्पताल में मौत हो गई। चार अन्य यात्री घायल हो गए हैं।रुद्रप्रयाग।

रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार देर शाम को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के पास अचानक पहाड़ी से विशाल बोल्डर नीचे गिरा और यात्रियों के मैक्स वाहन पर आ गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।लक्ष्मण यादव सीरियस पिता धनी यादववाहन में कुल छह लोग सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को अगस्त्यमुनि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (DDMO) नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक चालक की पहचान 38 वर्षीय राजेश रावत पुत्र राय सिंह रावत, निवासी नाग पनियाला, लंबगांव, नई टिहरी के रूप में हुई है। वहीं, 24 वर्षीय शैलेश कुमार यादव, निवासी जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?