दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सट्टा खेलाते आरोपी को किया गिरफ्तार
दुर्ग, 11 सितम्बर 2025।थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने सट्टा खेलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पोलसायपारा, सलीम बिरयानी दुकान के पास दबिश दी। इस दौरान मौके से एक आरोपी को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फिरोज अली (45 वर्ष), निवासी ताकियापारा, दुर्ग बताया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे सेएक नग सट्टा पट्टी (विभिन्न अंकों में लिखा हुआ),एक डॉट पेनएवं नगदी रकम ₹2,760/-बरामद कर कब्जे में लिया।
आरोपी का कृत्य अपराध की श्रेणी में पाया गया, जिस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 440/2025 दर्ज कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06(ख) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।इस कार्यवाही में प्र.आर. शाहीद खान, आरक्षक केशव कुमार एवं कमलकांत अंगूरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।