दुर्ग / सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास पोहेकर (उम्र 20 वर्ष), निवासी जयंती नगर, थाना मोहन नगर के रूप में हुई है।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने शीतला नगर खाम तालाब स्थित प्रीति श्रृंगार सदन के सामने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹35,000) एवं 900 नग नशीली टेबलेट्स (कीमत ₹9,000) बरामद की गई। कुल जब्त माल की कीमत ₹44,000 आंकी गई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ख), 27(क) के तहत प्रकरण क्रमांक 309/2025 दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक उदय शंकर झा, प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, प्रशांत पाटनकर एवं केशव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान में यह कार्रवाई एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।