दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग, 12 सितम्बर 2025।दुर्ग जिले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “विश्वास” के तहत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना मोहन नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।जानकारी के अनुसार, दुर्ग धमधा रोड स्थित सूर्या होटल के पास पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति बड़े नीले एवं लाल-काले रंग के पिट्ठु बैग लेकर दुर्ग की ओर आते दिखाई दिए।

पुलिस ने नाम-पता पूछने पर गोलमोल जवाब मिलने पर उन्हें रोककर पूछताछ की। आरोपियों ने ट्रेन पकड़ने की बात कहते हुए भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बैग में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।मौके पर गवाहों की मौजूदगी में गांजा की तौल कर कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद कर सील कर जब्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लेकर मुंबई ले जाने की योजना बना रहे थे।

उन्होंने बताया कि दुर्ग निवासी राहुल तिवारी द्वारा उड़िसा के तस्करों से गांजा दिलाने और सुरक्षित ट्रांसपोर्ट कराने में मदद की जा रही थी। इसके बदले में उन्हें कमीशन के तौर पर एक लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाने की बात भी स्वीकार की।पुलिस ने आरोपी राहुल तिवारी को भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों में साजिद अली (45 वर्ष), मोहम्मद शकील कुरैशी (40 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई तथा राहुल तिवारी (29 वर्ष), बैजनाथ पारा, दुर्ग शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।यह कार्रवाई नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की गंभीर प्रतिबद्धता का प्रमाण है और समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक बड़ी पहल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?