ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही* प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (कैप्सूल) की ब्रिकी करने वाले पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

ऑपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही* प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (कैप्सूल) की ब्रिकी करने वाले पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

संगठित होकर करते थे नशे का व्यापार उत्तरप्रदेश से जुड़े है तार

*आरोपियों से लगभग 10 हज़ार नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की गई जप्त*विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल (भापुसे) के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान विश्वास चलाया जा रहा है। प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के बिक्री के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ बिक्री करने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल दुर्ग मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (कैप्सूल) रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश कर रहे हैं।

मुखबिर की सूचना निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं कड़ाई से पूछताछ की गई जो अपना-अपना नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा, उमेश कुमार कश्यप बताये। आरोपियों के पास से ट्रामाडोल कैप्सूल कुल 160 पत्ता, प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल कुल 3840 नग, 02 नग स्मार्ट फोन को जप्त किया। गिरफ्तार आरोपियों के निसानदेही पर दो अन्य आरोपी आसिफ मोहम्मद व शाहिद कुरैशी को जामुल सब्जी बाजार के पास से पकड़कर पूछताछ किया गया जिन्होने अपने कब्जे में रखे 250 पत्ता नशीली कैप्सूल, प्रत्येक पत्ता में 24 नग कैप्सूल, कुल 6,000 नग कैप्सूल व 02 नग स्मार्ट फोन को जप्त किया गया।

इस प्रकार प्रकरण में कुल पाँच आरोपियों से कुल 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल व 04 स्मार्ट फोन जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21 (सी), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, उनि उदय शंकर झा, सउनि चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल, खिलेश कुर्रे, की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपीगणः-

01. आसिफ माहम्मद उम्र 33 साल निवासी जोन 01 खुर्सीपार

02. प्रेम सिंह उम्र 36 साल निवासी कैम्प 01 थाना छावनी

03. शाहिद कुरैशी उम्र 36 साल निवासी दुर्गापारा न्यू खुर्सीपार

04. रवि कुमार शर्मा उम्र 3 साल निवासी न्यू खुर्सीपार

05. उमेश कुमार कश्यप उम्र 38 साल निवासी कैम्प 02 भिलाई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?