कुम्हारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद, आयकर विभाग को सौंपी गई जांच
दुर्ग/कुम्हारी दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस को मिली सूचना पर की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहनों से करीब 6 करोड़ 60 लाख रुपए जब्त किए हैं। वाहनों में चार व्यक्ति सवार थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाना पुलिस को आज प्रातः गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि संदिग्ध वाहनों से भारी रकम ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान दोनों स्कॉर्पियो से गिनती के बाद कुल 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद बरामद हुए। इतनी बड़ी राशि की बरामदगी से पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।बरामदगी की सूचना तत्काल आयकर विभाग को दी गई है। नियमानुसार रकम और संबंधित व्यक्तियों को आयकर विभाग के हवाले कर दिया जाएगा ताकि आगे की जांच की जा सके। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने रकम के स्रोत और उपयोग को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।
अब आयकर विभाग यह पता लगाएगा कि रकम वैध है या अवैध, और इसके पीछे कौन-सा नेटवर्क काम कर रहा था।कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर नकदी की आवाजाही चुनावी गतिविधियों, हवाला कारोबार या अन्य अवैध लेन-देन से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारण आयकर विभाग की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।स्थानीय स्तर पर यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की रकम की आवाजाही से यह संदेह और गहराता है कि जिले और आसपास के इलाकों में काले धन का खेल बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है।
फिलहाल दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं और चारों व्यक्तियों को आगे की पूछताछ के लिए आयकर विभाग को सौंपा जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने इस बरामदगी को एक बड़ी सफलता माना है।
यह मामला न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी राशि का बरामद होना अपने आप में एक बड़ा घटनाक्रम है।