पीडीएस चावल की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, 65 क्विंटल चावल जब्त
कवर्धा।पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के चावल की अवैध खरीदी–बिक्री का नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग–अलग वाहनों से बड़ी मात्रा में चावल जब्त कर लिया। बरामद चावल की कुल मात्रा 65 क्विंटल से अधिक है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आँकी गई है। विभाग ने दोनों वाहन चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पहला मामलाखाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक सीजी 04 जेओ 4776 से पीडीएस चावल की ढुलाई हो रही है। दबिश देने पर वाहन चालक डोलेश्वर राजपूत (पिता मनहरण सिंह, ग्राम घुघरीकला) को पकड़ा गया। वाहन से 60 बोरी यानी लगभग 30 क्विंटल चावल बरामद हुआ। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह चावल कवर्धा स्थित प्रिंस अनाज भंडार (प्रो. संजय गुप्ता) का है, जिसे अवैध रूप से बेचा जाना था। बरामद चावल की कीमत लगभग 1.05 लाख रुपये आंकी गई।
दूसरा मामला इसी दिन विभाग ने एक अन्य वाहन क्रमांक सीजी 09 जेओ 9804 को पकड़ा। जांच में चालक विजय कुमार दोहरे (पिता स्व. नारायण प्रसाद, उम्र 49 वर्ष, निवासी उर्जा पार्क कवर्धा) से पूछताछ की गई। वाहन से 70 बोरी यानी लगभग 35 क्विंटल चावल जब्त किया गया। यह खेप भी प्रिंस अनाज भंडार, अम्बेडकर चौक, कवर्धा पहुँचाई जानी थी। जब्त चावल की कीमत करीब 1.22 लाख रुपये आँकी गई।
कानूनी कार्रवाई खाद्य विभाग ने दोनों मामलों में चालकों के बयान दर्ज कर पंचनामा, जप्ती नामा और सुपुर्दगी नामा तैयार किया। कार्रवाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत की गई है।खाद्य निरीक्षक खेमराम ने कहा कि विभाग इस तरह की काला बाज़ारी पर सख़्त निगरानी रख रहा है और आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।