मोदी जी की गारंटी पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों में भारी आक्रोश आंदोलन के अंतिम दिन दुर्ग में हजारों कर्मचारी धरने व रैली में शामिल

मोदी जी की गारंटी पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों में भारी आक्रोशआंदोलन के अंतिम दिन दुर्ग में हजारों कर्मचारी धरने व रैली में शामिल

दुर्ग। मोदी जी की गारंटी पूरी नहीं होने से नाराज कर्मचारियों का आंदोलन आज अपने अंतिम दिन और उग्र हो गया। धंमधा, पाटन सहित पूरे जिले के विभिन्न कार्यालयों से बड़ी संख्या में कर्मचारी जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए। पूर्व की भांति आज भी कार्यालयीन कामकाज पूरी तरह ठप रहा।संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी एवं जिला संयोजक विजय लहरे ने बताया कि कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों की संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित रहे और सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया।

धरना के दौरान महासचिव अनुरूप साहू एवं मीडिया प्रभारी भानु प्रताप यादव ने मनेन्द्रगढ़ जिले में जिला संयोजक के विरुद्ध की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया और संबंधित अधिकारी को तत्काल निःशर्त बहाल करने की मांग की गई।दोपहर लगभग 1 बजे कर्मचारियों ने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय की ओर कूच किया। रैली में हजारों कर्मचारियों के शामिल होने से मार्गों पर कुछ समय के लिए चक्का जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई।

कर्मचारी कलेक्टर दुर्ग को प्रत्यक्ष ज्ञापन सौंपने के लिए बैरिकेड्स पर अड़े रहे, जिसके बाद कलेक्टर महोदय की ओर से 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला संयोजक विजय लहरे से प्राप्त किया गया।इस आंदोलन कार्यक्रम में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

प्रमुख रूप से प्रदीप उर्फ बाबा भाई चौहान, संजय शर्मा, बी.एस. राव, मोतीराम खिलाड़ी, शिवदयाल धृतलहरे, श्रवण ठाकुर, मो. शकील खान, ललित बिजोरा, महेंद्र साहू, कुंदन साहू, लिखेश वर्मा, विष्णु सिंह राजपूत, सुरेश साहू, अमर सिंह पटेल, धर्मेंद्र देशमुख, हेम सिंह ठाकुर, जी.एस. रावना, जवाहर साहू, छविराम सिन्हा सहित हजारों कर्मचारी आंदोलन में शामिल रहे।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?