दुर्ग इंदिरा मार्केट स्थित खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स में भीषण आग, चार दमकल गाड़ियां मौके पर, जनहानि नहीं
दुर्ग, 2 जुलाई 2025।आज सुबह लगभग 11:30 बजे दुर्ग के इंदिरा मार्केट स्थित खत्री इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।यह शोरूम एक बहु-मंजिला इमारत में स्थित है, जिससे आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था, लेकिन फायर ब्रिगेड और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं।स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई थी, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दूर हटाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।