नववर्ष 2026 पर मंत्री गजेन्द्र यादव का संदेश, दुर्ग को मिलेंगी कई विकास सौगातें
दुर्ग। केबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। उन्होंने कहा कि नववर्ष आत्मचिंतन और नए संकल्प का अवसर होता है। नागरिकों से अपील करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रकृति संरक्षण को प्राथमिकता दें, पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास करें।
शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि नववर्ष में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए प्रदेश के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं में सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने प्रदेशवासियों के स्वस्थ, सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।नए वर्ष में दुर्ग को मिलेंगी कई विकास सौगातेंसाल 2026 दुर्गवासियों के लिए विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।
दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की मंत्री श्री गजेन्द्र यादव स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उरला क्षेत्र में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम आगामी चार माह में पूर्ण हो जाएगा। गयानगर में निर्माणाधीन मांगलिक भवन का आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है, जिसे अप्रैल के अंत तक पूर्ण किए जाने की संभावना है।
तैराकी में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी खबर है—आधुनिक स्विमिंग पूल का लोकार्पण फरवरी तक किया जाएगा।कसारीडीह सिविल लाइन में रजिस्ट्री कार्यालय के नए भवन तथा शीतला सब्जी मंडी के उन्नयन का कार्य भी इसी वर्ष पूर्ण होगा। शिक्षा के क्षेत्र में साइंस कॉलेज में फंड की कमी से अधूरा पड़ा ऑडिटोरियम अब मंत्री श्री यादव की पहल से तेजी से पूर्णता की ओर है और यह कार्य भी वर्ष 2026 में पूरा हो जाएगा।इसके साथ ही आयुर्वेद अस्पताल के पीछे वार्ड 15 सिकोला बस्ती में 50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, बघेरा से आनंद सरोवर होते हुए नेशनल हाईवे तक अप्रोच सड़क, तथा 2 करोड़ रुपये की लागत से प्रारंभ अन्य निर्माण कार्य भी इस वर्ष पूर्ण किए जाएंगे।
जेल तिराहा से मिनीमाता पुलगांव चौक तक तथा महाराजा चौक से बोरसी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि वर्ष 2026 दुर्ग के समग्र विकास का वर्ष होगा और इन परियोजनाओं से नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ तथा विकास का लाभ मिलेगा।
