शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर

साइंस मॉडल का किया निरीक्षण

दानवीर स्वर्गीय दाऊ सैनजीत हिरवानी के मूर्ति का आवरण किया गया

शाला परिसर में डोम शेड निर्माण की घोषणा किया ।

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के वार्षिक उत्सव में बातौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वार्षिकोत्सव के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन के करने वाले छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने साइंस मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्कूली छात्राओं द्वारा विज्ञान से संबंधित एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए जिसे देख वे मंत्र मुग्ध हो गए।

साथ ही स्कूल निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले दानवीर स्वर्गीय दाऊ सैनजीत हिरवानी जी के मूर्ति का शाला परिसर में आवरण किया गया और श्रद्धांजली अर्पित कर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा एक का दिन इस शाला परिवार के लिए ऐतिहासिक है स्कूल निर्माण के लिए अपनी भूमि दान करने वाले दानवीर स्वर्गीय दाऊ सैनजीत हिरवानी जी के मूर्ति का आवरण कर रहे जिन्होने उस दौर में शिक्षा के महत्व को समझा और अपने बहुमूल्य भूमि को स्कूल निर्माण के लिए दान दिया आज इस परिसर से ना जाने कितने बच्चे पढ़ाई कर बड़े बड़े पदों पर सुशोभित है, शिक्षा एक एक ऐसा मंदिर है जिसके तपस्या से जीवन के हर मुकाम को पास सकते हैं आगे श्री चंद्राकर ने कहा किसी भी स्कूल का वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभा को दिखाने का मंच होता है।

स्कूल में बच्चों ने एक से बढ़कर साइंस मॉडल बनाए। आज के बच्चे ही कल का भविष्य होते हैं। प्रदर्शनी में रखे गए मॉडल से बच्चों की सोच का पता चलता है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों को अच्छी शिक्षा देने प्रोत्साहित किया। साथ ही गुरु जानो के मांग को सहजता से स्वीकार करते हुए शाला परिसर में डोम शेड निर्माण के लिए घोषणा किया गया।

प्रमुख रूप से उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर,पार्षद सोनू राजपूत, सुनीता चंद्राकर संगीत रजक विजय लक्ष्मी साहू हूबी राम राम लक्ष्मीनारायण साहू ,महामंत्री चंदू देवांगन मंत्री रूपेश पारख, दानेश्वरी देशमुख सुनीता वर्मा नीलम गाढ़े।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी राधिका हिरवानी देवचरण हिरवानी नोमेश्वरी हिरवानी लखन लाल हिरवानी सतीश पारख बहादुर सिंह नेताम ओ पी चंद्राकर प्राचार्य चंद्रकिरण साहू व्याख्या साधना अग्रवाल जी एल साहू आर के बारले सुश्री संगीता राय किरण शर्मा संतोष साहू नमिता बंसल शिखा रानी ओम लता अंजना चंद्राकर ईश्वर लाल मोती लाल साहू मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं नगरवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?