ऑपरेशन विश्वास अभियान में नंदिनी नगर पुलिस को बड़ी सफलता49 पौव्वा अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। थाना नंदिनी नगर, जिला दुर्ग पुलिस को ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 49 नग देशी मसाला शराब, नगद रकम एवं मोटरसाइकिल जप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोता निवासी खेलू प्रसाद मारकंडेय अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक CG-07/BV-0793 से ग्राम हरदी तालाब के पास गोला माटरा जाने वाली मुख्य सड़क से गुजर रहा है। सूचना मिलते ही थाना नंदिनी नगर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर रेड कार्रवाई की गई।रेड के दौरान आरोपी खेलू प्रसाद मारकंडेय उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम गोता, थाना नंदिनी नगर, जिला दुर्ग को पकड़ा गया।
मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी लेने पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी में रखी 49 नग पौव्वा देशी मसाला मंदिरा शराब (कुल 8.820 बल्क लीटर) जिसकी कीमत लगभग 4,900 रुपये, बिक्री की नगद रकम 3,000 रुपये तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत लगभग 20,000 रुपये बरामद की गई। इस प्रकार कुल जप्त सामग्री की कीमत 27,900 रुपये आंकी गई है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 10/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपीखेलू प्रसाद मारकंडेय, उम्र 60 वर्षनिवासी – ग्राम गोता, थाना नंदिनी नगर, जिला दुर्ग
