मीना बाजार में लूडो से जुआ खेलाते जुआड़ी को नंदिनी नगर पुलिस ने पकड़ा, 1500 रुपए जप्तथाना नंदिनी नगर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए मीना बाजार में लूडो के जरिए जुआ खिलाते एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाल मैदान अहिवारा के पास मेले में एक व्यक्ति लूडो के अंकों पर रुपए का दांव लगवाकर जुआ करा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से एक युवक को पकड़ा, जिसने अपना नाम संजय खूटे (उम्र 35 वर्ष), निवासी गोडखामी थाना लोरमी, जिला मुंगेली बताया। आरोपी के कब्जे से 1500 रुपये नगद जब्त किए गए। पुलिस ने प्रकरण में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रात 11:30 बजे गिरफ्तार किया।
मेले, दुर्गा उत्सव और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।