दुर्ग में संपन्न हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन — ‘One Health’ के ज़रिए एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस से मुकाबले का संकल्प

दुर्ग में संपन्न हुआ राष्ट्रीय सम्मेलन — ‘One Health’ के ज़रिए एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस से मुकाबले का संकल्प

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में आयोजित “AMRNCN–2025 National Conference on Strengthening One Health Synergy: ONE – Combating Antimicrobial Resistance (AMR)” का आज सफल समापन हुआ। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से आए स्वास्थ्य विशेषज्ञों, पशुपालन विभाग, पर्यावरण वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने भाग लिया।राज्य स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के केबिनेट मंत्री ने किया।

उन्होंने कहा— “एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस एक साइलेंट महामारी बन चुकी है, इसे रोकने के लिए सभी क्षेत्रों को एक मंच पर लाना आवश्यक है, और ‘वन हेल्थ’ इसी दिशा में बड़ा कदम है।”सम्मेलन में विशेषज्ञों ने “One Health Action Plan 2025” की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें दवाओं के जिम्मेदार उपयोग, रोग नियंत्रण, निगरानी प्रणाली और जन-जागरूकता अभियानों को प्राथमिकता दी गई। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रेजेंटेशन, रिसर्च पेपर सत्र और इनोवेशन प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।समापन सत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि “दुर्ग से शुरू हुआ यह प्रयास अब पूरे देश में ‘One Health Network’ के रूप में विस्तारित होगा।

”विशेषज्ञों ने इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और कहा कि ‘वन हेल्थ’ मॉडल के ज़रिए एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस जैसी गंभीर चुनौती से निपटने की दिशा में भारत ने एक मजबूत कदम बढ़ाया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?