बैगापारा शीतला मंदिर में 22 सितंबर से नवरात्रि उत्सव प्रारंभ
दुर्ग। शहर के हृदय स्थल बैगापारा स्थित श्री शीतला सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कुँवार नवरात्रि के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाएगा।मंदिर समिति के संरक्षक अरुण चंद्राकर ने जानकारी दी कि कुँवार नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर सोमवार से हो रहा है।
इसके तहत 27 सितंबर को पंचमी, 30 सितंबर को अष्टमी तथा 1 अक्टूबर को नवमी पर कलश विसर्जन एवं भव्य शोभायात्रा शाम 6 बजे निकाली जाएगी।मनोकामना ज्योति कलश हेतु राशि मंदिर प्रांगण के सामने कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 8 से 12 बजे तथा शाम 5 से 8 बजे तक जमा की जा रही है।
इसके अलावा 2 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व पर मां शीतला मिनी स्टेडियम बैगापारा में जय शीतला यंग क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आसपास के 10 वार्डों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।