सरकारी अस्पताल में लापरवाही: मेकाहारा की नर्स कंप्यूटर पर गेम खेलते हुए पकड़ी गई, वीडियो वायरल
रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वार्ड-8 की नर्स कंप्यूटर पर गेम (बावनपत्ती) खेलती हुई दिखाई दे रही है। यह दृश्य ऐसे समय का है जब अस्पताल में हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं और अक्सर स्टाफ पर काम का दबाव अधिक होने की बात कही जाती है।जानकारी के अनुसार, हाल ही में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद मरीजों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब इस तरह की हरकतों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में नर्स पूरी तरह मस्त होकर गेम खेल रही है, वहीं मरीज और उनके परिजन वार्ड में परेशान नज़र आ रहे हैं।अस्पताल प्रबंधन और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि अधिकारी दिनभर में केवल एक बार राउंड पर निकलते हैं और उसके बाद वार्डों की निगरानी लगभग बंद हो जाती है। इससे कर्मचारी मनमानी करने लगते हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि शासकीय कार्यालयों और विशेषकर अस्पतालों में नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से गैर-ज़रूरी साइट और गेमिंग चैनल ब्लॉक किए जाते हैं।
इसके बावजूद ऐसी घटनाएं होना गंभीर लापरवाही है। जनता का पैसा और समय बर्बाद करना सीधे तौर पर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ है।जनता और मरीज संगठनों ने मांग की है कि ऐसी लापरवाही पर तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दोषी कर्मचारियों को निलंबित कर नौकरी से बाहर करने तक की सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।