प्रियदर्शिनी परिसर सब-स्टेशन में 05 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर चार्ज, 6 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली

प्रियदर्शिनी परिसर सब-स्टेशन में 05 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर चार्ज, 6 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली

दुर्ग, 04 जनवरी 2026।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत सुपेला जोन अंतर्गत 33/11 के.व्ही. प्रियदर्शिनी परिसर सब-स्टेशन में 05 एमवीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर सफलतापूर्वक स्थापित कर चार्ज कर दिया गया है। इस नए ट्रांसफार्मर के चालू होने से क्षेत्रवासियों को नए वर्ष में गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति की सौगात मिली है।यह कार्य दिनांक 31 दिसंबर 2025 को लगभग 99 लाख 92 हजार रुपये की लागत से पूर्ण किया गया।

पूर्व में इस सब-स्टेशन में 05 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर कार्यरत थे। अब तीसरे ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद सब-स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 15 एमवीए हो गई है, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल ने बताया कि सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ने से भिलाई के प्रमुख क्षेत्रों में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इस परियोजना से प्रियदर्शिनी परिसर, दक्षिण गंगोत्री, आकाश गंगा, संजय नगर, कोसा नगर, राधिका नगर, सुपेला एवं आसपास के क्षेत्रों के 6 हजार से अधिक उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे।

साथ ही बढ़ते लोड के कारण होने वाली ट्रिपिंग की समस्या में भी कमी आएगी।मुख्य अभियंता श्री खंडेलवाल ने इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर अधीक्षण अभियंता (शहर वृत्त) श्री जे. जगन्नाथ प्रसाद, कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. रॉय, श्री डी.के. भारती, श्री नवीन कुमार राठी, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सहित सहायक अभियंता श्री दिनेश कुमार गुप्ता, श्री डी.के. साहू, श्रीमती मोनिका नायर, श्रीमती रुचि दवे एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?