नवनियुक्त शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का धमधा, साजा, बेमेतरा में भव्य स्वागत शिक्षा मंत्री बने भांजे को मामा – मामी ने दिया आशीर्वाद

नवनियुक्त शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का का धमधा, साजा, बेमेतरा में भव्य स्वागत शिक्षा मंत्री बने भांजे का मामा – मामी ने दिया आशीर्वाद

दुर्ग। नवनियुक्त स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव आज गंडई, धमधा, साजा, बेमेतरा एवं कवर्धा प्रवास पर पहुँचे। उनके स्वागत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ बाजे-गाजे एवं ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। स्वागत में भाजपा के सभी मंडलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री में शामिल किये जाने के बाद मंत्री गजेन्द्र यादव धमधा के पास राखी गांव अपने मामा मामी से मिलने पहुँचे जहां पूरे परिवार ने आरती लेकर उन्हें मंगल आशीष दिए।प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों एवं शिक्षकों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शीघ्र ही शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।

बेमेतरा प्रवास के दौरान सिग्नल चौक पर क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक अवधेश चंदेल, जिलाध्यक्ष अजय साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा, रजक बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक सहित बेमेतरा भाजपा परिवारजन ने मंत्री श्री यादव का आत्मीय स्वागत किया।

इसके उपरांत बेमेतरा सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सहित भाजपा बेमेतरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साजा बस स्टैंड में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री यादव का हार्दिक स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?