एनएचएम कर्मचारियों का आक्रोश – 22 अगस्त को संविदा प्रथा के खिलाफ शव यात्रा/रैली निकालने की घोषणा
दुर्ग / छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को और तेज करने का निर्णय लिया है। संघ ने घोषणा की है कि 22 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे से संविदा प्रथा के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से शव यात्रा/रैली निकाली जाएगी।रैली का आयोजन जिला अस्पताल के पास हनुमान चौक से प्रारंभ होकर नेहरू पार्क चौक, कलेक्टोरेट कार्यालय होते हुए मंत्री महोदय के सेट प्रदर्शन स्थल तक किया जाएगा।
संघ के जिला अध्यक्ष डॉ आलोक शर्मा ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से संविदा स्वास्थ्यकर्मी सेवाएं दे रहे हैं, बावजूद इसके अब तक उन्हें स्थायीकरण, समान वेतन, ग्रेड पे निर्धारण, मेडिकल बीमा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं। वर्तमान सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में समस्याओं के समाधान का वादा किया था, किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।