परिक्षेत्रीय साहू समाज बोरसी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
दुर्ग। परिक्षेत्रीय साहू समाज बोरसी, तहसील दुर्ग शहर, जिला दुर्ग के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार, 5 अक्टूबर 2025 को माँ कर्मा भवन, पोटियाडीह दुर्ग में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू (पूर्व गृह मंत्री ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय साहू संघ) थे। अध्यक्षता श्री पोषण साहू ने की।
इस अवसर पर श्री जितेन्द्र साहू (अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड), श्री नंदलाल साहू (जिला अध्यक्ष), श्री अशोक कुमार साहू, श्री रमेश साहू सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती दिव्या कलिहारी, श्रीमती रानी साहू, श्रीमती साविता साहू एवं श्री गुलाब साहू ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। समारोह में समाज की एकता और संगठन को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन परिक्षेत्रीय साहू समाज बोरसी द्वारा किया गया।