ऐतिहासिक चंडी मंदिर में पंचमी पर उमड़ी आस्था की अभूतपूर्व भीड़
शारदीय नवरात्र की पंचमी पर दुर्ग जिले में स्थित प्राचीन चंडी मंदिर भक्तिभाव से सरोबार रहा। तड़के से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। “जय माता दी” के जयकारों और भक्ति संगीत से मंदिर परिसर गूंज उठा। मां चंडी के विशेष श्रृंगार के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो गए। फल-फूल, नारियल और श्रृंगार सामग्रियां अर्पित कर लोग परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

मंदिर समिति के अनुसार अब तक लगभग 2600 श्रद्धालु मनोकामना ज्योति जला चुके हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां जलाई गई ज्योति उनकी इच्छाओं को पूर्ण करती है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चैत्र और क्वार नवरात्र में दूरस्थ गांवों और शहरों से हजारों भक्त यहां पहुंचते हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन और निगम ने सुरक्षा, प्रसाद वितरण, पेयजल और अलग-अलग कतारों जैसी व्यवस्थाएं की हैं, जिससे दर्शन सुचारू रूप से जारी हैं।
