सेठ बीरा सिंह की पुण्यतिथि पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी का समाजहित में बड़ा योगदान
भिलाई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संस्थापक स्वर्गीय सेठ बीरा सिंह की पुण्यतिथि पर 3 अक्टूबर को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी के डायरेक्टर एवं उनके सुपुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में इस अवसर पर जनहित में तीन महत्वपूर्ण सौगातें शहरवासियों को समर्पित की जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी की ओर से एक शव वाहन पावर हाउस स्थित एसबीएस अस्पताल परिसर में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका उपयोग जरूरतमंद लोग हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कर सकेंगे। साथ ही, एक शव फ्रीजर कोहका गुरुद्वारा और एक शव फ्रीजर सुपेला गुरुद्वारा को प्रदान किया जाएगा, ताकि लोग अपने परिजन के पार्थिव शरीर को सुरक्षित रख सकें।
इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि उनके पिता का जीवन समाज सेवा और जनहित के कार्यों को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही स्वर्गीय बीरा सिंह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सोच और सेवा भाव आज भी हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिवार को प्रेरणा देता है।
3 अक्टूबर को यह पुण्यतिथि शहरवासियों के लिए न सिर्फ स्मरण का अवसर होगी, बल्कि जनसेवा की दिशा में एक नई पहल का भी प्रतीक बनेगी।