नन्हीं नितारा के प्रथम जन्मदिवस पर एबीईओ दीपक ठाकुर ने विद्यार्थियों के लिए दिया ‘न्योता भोज’शिक्षकों और छात्रों ने साझा किया उल्लास और उत्सव का पल

नन्हीं नितारा के प्रथम जन्मदिवस पर एबीईओ दीपक ठाकुर ने विद्यार्थियों के लिए दिया ‘न्योता भोज’शिक्षकों और छात्रों ने साझा किया उल्लास और उत्सव का पल

पंडरिया ब्लॉक, 05 अगस्त 2025:पंडरिया ब्लॉक के एबीईओ श्री दीपक ठाकुर ने अपनी पोती नितारा के प्रथम जन्मदिवस के पावन अवसर पर एक सराहनीय और भावनात्मक पहल करते हुए मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल खैरझिटी पुराना के विद्यार्थियों हेतु न्योता भोज का भव्य आयोजन किया।इस अवसर पर संकुल क्षेत्र के समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

भोजन में बच्चों की प्रसन्नता और शिक्षकों का स्नेहपूर्ण सहभाग आयोजन की आत्मा बनकर उभरा।विशेष उल्लेखनीय है कि श्री ठाकुर द्वारा यह आयोजन केवल एक दिन की परंपरा नहीं, बल्कि हर माह अपनी पोती नितारा के मासिक जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न विद्यालयों में न्योता भोज के रूप में आयोजित किया जाता रहा है — जो उनके सामाजिक सरोकार एवं मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण है।नितारा बिटिया को जन्मदिवस की प्रथम वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएं।संकुल क्षेत्र के समस्त शिक्षकगण इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होकर इस अनूठे प्रयास का हिस्सा बने और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?