छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी (Enforcement Directorate) की बड़ी कार्रवाई आज सुबह से ही राजधानी
रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर समेत कई जिलों में एक साथ छापेमारी की जा रही है। किस पर कार्रवाई?सूत्रों के मुताबिक ईडी ने कृषि कारोबार से जुड़े बड़े व्यापारियों के घरों और दफ्तरों को निशाना बनाया है। आरोप है कि बीज निगम के माध्यम से डीएमएफ निधि का दुरुपयोग कर करोड़ों का हेरफेर किया गया।भिलाई में रेड भिलाई-3 में एक कृषि कारोबारी के घर पर ईडी की टीम पहुंची।

सुबह 6 से ज्यादा अधिकारी दबिश देने पहुंचे और दस्तावेज़ों की जांच शुरू की।रायपुर में छापेमारी शंकर नगर चौपाटी, महावीर नगर और अमलीडीह विस्टा कॉलोनी में ईडी ने रेड की।तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर टीम जांच कर रही है। सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा ईडी अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान भी तैनात किए गए हैं। सुबह से ही छापे वाले इलाकों में हलचल तेज हो गई है।