-एक राष्ट्र-एक चुनाव,एक पहल, नेक पहल निगम के विशेष सामान्य सभा मे बहुमत से पारित:
दुर्ग, 29 अप्रैल। नगर पालिक निगम दुर्ग की विशेष सामान्य सभा में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने इसे लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक नेक पहल बताया।महापौर ने कहा कि इस प्रणाली से मतदाता जागरूकता बढ़ेगी, चुनावी खर्च घटेगा और विकास कार्यों में निरंतरता आएगी।
सभा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” लोकतंत्र को प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा।-इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण एवं निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।