बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक युवक की मौत, 8 घायल

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ | दिनांक: 30 मई 2025 बलौदाबाजार जिले के ग्राम पहंदा में गुरुवार दोपहर को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया। दोपहर लगभग 3 से 3:30 बजे के बीच बारिश से बचने के लिए पुराने आंगनबाड़ी भवन के पास खड़े ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।घटना में मृतक की पहचान प्रतीक कोसले (26 वर्ष) निवासी ग्राम पहंदा के रूप में हुई है।

घायलों में धनी कुमार पिता माधव, विकास बंजारे पिता मोहनलाल बंजारे, सौरभ बंजारे पिता मोहनलाल बंजारे, छविंद्र कुमार बंजारे पिता सुहनलाल बंजारे, विजय कुमार निषाद पिता संतोष निषाद, रुद्र कुमार मांडले एवं मयंक मांडले पिता पुरुषोत्तम मांडले, नवीन कोसले पिता सीताराम कोसले शामिल हैं।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

तहसीलदार राजू पटेल ने बताया कि घटना के समय सभी लोग बारिश से बचने के लिए आंगनबाड़ी भवन के पास रुके हुए थे, तभी तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी।घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने तत्काल अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में जुटने तथा घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

साथ ही मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि शीघ्र प्रदान करने की बात कही गई है। कलेक्टर स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली।कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं तथा उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?