नवरात्रि पर्व पर दुर्ग में ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ : यातायात पुलिस की सख्ती, 250 चालान, ₹82 हज़ार जुर्माना
दुर्ग। नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग ने ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ अभियान चलाया। भीड़भाड़ के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा बाइक स्टंट, संशोधित साइलेंसर, तेज़ रफ़्तार व शराब सेवन कर वाहन संचालन जैसी आशंकाओं को देखते हुए विशेष टीमों ने देर रात तक कार्रवाई की।
भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड को हेलमेट अनिवार्यता ज़ोन घोषित करते हुए “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति सख्ती से लागू की गई। इसी क्रम में जिलेभर में 29 सितम्बर को 250 चालानी प्रकरण बनाए गए, जिनमें बिना हेलमेट 85, बिना लाइसेंस 10, संशोधित साइलेंसर 15, रैश ड्राइविंग 5, ट्रिपल सीटिंग 10, ड्रिंक एंड ड्राइव 15 व अन्य 110 मामले शामिल हैं। इस दौरान ₹82,000 का जुर्माना वसूला गया।यातायात पुलिस ने जिलेभर में विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित और सुचारू बनी रहे।
साथ ही आम नागरिकों से नियमों का पालन, हेलमेट का उपयोग और शराब सेवन कर वाहन न चलाने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि जनसहयोग से ही नवरात्रि पर्व सुरक्षित और सुखद बनाया जा सकता है।