आयुष्मान कार्ड सहित गैर विभागीय कार्यो से अलग रखने पँचायत सचिवों ने दिया ज्ञापन

आयुष्मान कार्ड सहित गैर विभागीय कार्यो से अलग रखने पँचायत सचिवों ने दिया ज्ञापन

पँचायत सचिव संघ जिला दुर्ग के बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि ग्राम पंचायत सचिवों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है, वर्तमान में पंचायत सचिवों के पास विभागीय कार्यों का दबाव ही बहुत ज्यादा है, ग्राम पंचायत के नियमित कार्य जैसे लेखा संधारण, 16 पंजीयों का अद्यतन कार्य, पंचायत मीटिंग, ग्राम सभा मीटिंग, विभिन्न समितियों की मीटिंग, जन्म मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन, विभागीय ऑडिट, SBM ऑडिट, लोकल फंड ऑडिट, विभागीय जांच निरीक्षण, पंचायत पुरस्कार PAI, स्वच्छता संबंधी कार्य, विभिन्न ऑनलाइन कार्य, सूचना के अधिकार की जानकारियां, 15वे वित्त के जियो टैग, ग्राम की व्यवस्थाएं एवं समस्याओं के निराकरण, जनपद के निर्देशित सभी आवश्यक कार्य एवं जानकारियां किए जाते हैं, इन सभी कार्यों को ग्राम पंचायत के एकमात्र कर्मचारी पंचायत सचिव के द्वारा किया जाता है, क्योंकि यह सभी हमारे विभागीय कार्य हैं इस कारण इन कार्यों में पिछड़ने से हमारा विभाग अत्यधिक प्रभावित होता है जिसके कारण माननीय कलेक्टर महोदय, माननीय जिला सीईओ व दुर्ग धमधा पाटन के सीईओ को ज्ञापन देकर अन्य विभाग के कार्यो से दूर रखने के लिए ज्ञापन दिए है

उक्त अवसर पर पँचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू,जिलासचिव शेषनारायण चन्द्रवँशी, वरिष्ट सलाहकार तेजनारायण शर्मा, संरक्षक यशवंत आडिल, उपाध्यक्षगण खिलावन साहू, नरेश ठाकुर, कामिनी चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष धारेंन देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग निमेष भोयर,ब्लाक अध्यक्ष पाटन प्रदीप चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष धमधा नरेश कुमार साहू, दिलीप दिल्लीवार, गिरधर वर्मा, विनोद साहू, गुमानसिंह नायक, राजकुमार देशमुख, ईश्वरी वर्मा, रूपेश सिंह, बिहारी लाल साहू, धन्नु निषाद, आत्माराम वर्मा, नंदलाल साहू, ईश्वर निषाद, समीर निषाद सहित सचिवगण उपस्थित थे। महेन्द्र कुमार साहू (जिला अध्यक्ष)शेषनारायण चन्द्रवंशी (जिला सचिव)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?