दीवाली से पहले पेंशनरों को मिले 5% महंगाई राहत — अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन की राज्य सरकार से मांग

दुर्ग। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मांग की है कि जनवरी 2025 से लंबित 2% एवं जुलाई 2025 से बकाया 3% महंगाई राहत (डीए/डीआर) की दोनों किस्तें (कुल 5%) एरियर सहित तुरंत जारी की जाएं।एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज नायक, महामंत्री अशेष मुदलियार, जिला संरक्षक विजय तिवारी, वरिष्ठ सदस्य बीनम गायकवाड़, ओ.पी. कुकरेजा, विश्वनाथ ध्रुव, राजेंद्र अग्रवाल, श्यामल सेन, राकेश त्रिवेदी, यशवंत भोयर, विष्णुदेव ठाकुर, मानन पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2025 को कैबिनेट में 3% डीए-डीआर वृद्धि की घोषणा के बाद कई राज्य सरकारें (जैसे राजस्थान, बिहार आदि) अपने आदेश जारी कर चुकी हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार की चुप्पी पेंशनरों में निराशा का कारण बन रही है।एसोसिएशन ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही कार्यरत कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान कर चुकी है, लेकिन पेंशनरों को अब तक राहत नहीं मिली है।
सीमित पेंशन राशि में बढ़ती महंगाई से बुजुर्ग पेंशनर परेशान हैं और दिवाली के त्योहार में भी उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें हैं।पदाधिकारियों ने कहा कि जनवरी से अब तक लंबित महंगाई राहत की राशि जारी न होने से पेंशनरों में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने अपील की है कि सरकार केंद्र और अन्य राज्यों की तर्ज पर लंबित 2% एवं 3% डीए-डीआर का भुगतान एरियर सहित तत्काल करे।एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से भावनात्मक अपील करते हुए कहा —> “बुजुर्ग पेंशनरों को उनका वार्षिक हक दिवाली से पहले प्रदान किया जाए ताकि वे भी इस पर्व को गरिमा और प्रसन्नता के साथ मना सकें।”