स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुई पुलिस: 167 स्कूल बसों की जांच, 8 में पाई गईं खामियाँ
भिलाई, 15 जून 2025।यातायात पुलिस दुर्ग और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज भिलाई के सेक्टर-06 स्थित पुलिस ग्राउंड में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया।
प्रथम चरण में जिले के 16 शैक्षणिक संस्थानों की 167 स्कूल बसों की गहन जांच की गई, जिसमें 08 बसों में खामियां पाई गईं। इन खामियों के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर ₹9000 का समन शुल्क वसूल किया गया। संबंधित बस संचालकों को खामियां सुधारकर दोबारा चेक कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।जांच के प्रमुख बिंदु:वाहनों का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स और चालक का लाइसेंस जांचा गया।मैकेनिकल फिटनेस के तहत हेड लाइट, ब्रेक लाइट, क्लच, हॉर्न, वाइपर, टायर, सीट, रिफ्लेक्टर आदि की जांच की गई।सुप्रीम कोर्ट के मानकों के अनुसार GPS, CCTV कैमरा, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, स्कूल का नाम, हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन खिड़की आदि की उपस्थिति को भी परखा गया।
लाइसेंस न होना (04 बसें), वाइपर की कमी (02 बसें), फिटनेस की कमी (01), हेडलाइट दोष (01) – ये प्रमुख खामियाँ रहीं।चालकों की आँखों की भी हुई जांच:शिविर के दौरान बस चालकों एवं परिचालकों की स्वास्थ्य जांच, विशेषकर आंखों की जांच भी की गई। इसमें 91 चालकों की आंखों में दृष्टि संबंधी परेशानी पाई गई। उन्हें चश्मा लगाने या पुराने चश्मे की पावर बढ़वाने की सलाह दी गई।यातायात विभाग ने बताया कि शेष बचे स्कूलों की बसों की जांच कल दिनांक 15 जून को पुनः की जाएगी, ताकि पूरे जिले की स्कूल बसों को सुरक्षा मानकों पर खरा उतारा जा सके।